नयी दिल्ली , अक्टूबर, 31 -- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में 10 और 11 नवंबर को राजधानी में आयोजित होने वाले 'को-ऑपरेटिव कुम्भ 2025' का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
इस भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटीज कर रही है। यह जानकारी फेडरेशन के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने शुक्रवार को दी।
श्री दास ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन श्री शाह, जबकि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा, जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के 1200 अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे।
सम्मेलन में कुल छह पैनल चर्चाएं और एक ओपन हाउस सत्र आयोजित किया जायेगा। इनमें ओपन बैंकिंग, डिजिटल ऋण, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, ऋण वृद्धि, बैंकिंग प्रौद्योगिकी में आधुनिकीकरण और केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
इन चर्चाओं में भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीयकृत बैंकों के विशेषज्ञ, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ बैंकिंग क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों, दिशा-निर्देशों और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस वर्ष के 'को-ऑपरेटिव कुम्भ 2025' का थीम 'डिजिटलाइजिंग ड्रीम्स - एम्पारिंग कम्युनिटीज' रखा गया है। सम्मेलन में डिजिटल बैंकिंग, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी, ताकि सहकारी बैंकों के डिजिटल रूपांतरण का एक ठोस रोडमैप तैयार किया जा सके।
श्री दास ने बताया कि सम्मेलन में साइबर सुरक्षा की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक साइबर अपराधों से पूरी तरह सुरक्षित रहें। इसके लिए ज्ञान, तकनीक और संसाधनों में निरंतर निवेश की आवश्यकता पर बल दिया जायेगा, ताकि डिजिटल सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित