रायपुर, 09 दिसम्बर 2025 (वार्ता) छत्तीसगढ़ में बस्तर के युवाओं की प्रतिभा को मंच देने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक-2025 की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित होंगी। इस तीन दिवसीय आयोजन का भव्य उद्घाटन समारोह 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रियदर्शिनी स्टेडियम में होगा, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, विशिष्ट अतिथि एवं आमंत्रित खिलाड़ी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

संभागीय आयोजन को सफल बनाने जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रियदर्शिनी स्टेडियम, सिटी ग्राउंड, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा तथा खेलो इंडिया परिसर पंडरीपानी में प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही बस्तर संभाग के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के ठहरने, आवागमन और अन्य सुविधाओं के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

स्थानीय खेल संघों, स्वयंसेवी संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से बस्तर ओलंपिक को पूरे संभाग में उत्सव की तरह मनाया जाएगा। विभिन्न खेल विधाओं में होने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल नई प्रतिभाएं सामने आएंगी, बल्कि विजेताओं को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा।

बस्तर ओलंपिक से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। यह आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूती देने के साथ ही युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित