रामानुजगंज , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ के रामानुजगंज में चौकी विजयनगर पुलिस ने गौ हत्या के एक मामले में सूचना मिलने के मात्र एक घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना ग्राम महावीरगंज की है, जहाँ 14 - 15 अक्टूबर की दरमियानी रात में एक बछड़े के वध के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही गौ हत्या वाले घर की घेराबंदी की थी। मौके पर गौ मांस और हत्या में इस्तेमाल किए कटार चाकू आदि को जप्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अस्तु यादव नामक व्यक्ति ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने रात करीब 2-3 बजे एक बछड़े का वध कर उसके मांस का बंटवारा किया है। रिपोर्ट मिलते ही चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और तत्काल मौके पर पहुँचकर संदिग्ध मकान की घेराबंदी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित