जयपुर , दिसंबर 19 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की गोशालाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं गौ संरक्षण के कार्यों में सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

श्री शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में गोपालन और कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने रबी सीजन में यूरिया और डीएपी की उपलब्धता और वितरण प्रणाली प्रबंधन पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित