, Oct. 9 -- बैतूल, 09 अक्टूबर (वार्त) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 21 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हेटीखापा क्षेत्र में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने नाकाबंदी की और एक सफेद पिकअप को पकड़ा। वाहन में 12 गौवंश क्रूरता से बांधे हुए मिले, जिन्हें वध के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। चालक मौके से फरार हो गया था। इस मामले में कल मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों राजू मरकाम (22), रमीज राजा (34) और राजेश साहू (32) को पट्टन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
इसी बीच बैतूल नगर पालिका द्वारा संचालित गोशाला में लगातार हो रही गोवंश की मौतों को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय हिंदू सेना ने तीव्र विरोध जताया। संगठन ने इसे हिंदू आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
संगठन के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले दो महीनों में गोशाला में करीब एक दर्जन गोवंश की मौतें हो चुकी हैं। ज्ञापन में कहा गया कि पशुओं को पर्याप्त आहार नहीं मिल रहा, बीमारी का इलाज नहीं किया जा रहा और प्रशासनिक लापरवाही के कारण लगातार मौतें हो रही हैं।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि मृत पशुओं का न तो पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और न ही उनका विधिवत दफन किया जा रहा है। इसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
अपर कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और एसडीएम, नगरपालिका सीएमओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित