भोपाल , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में अवैध गौवंश एवं पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इस माह अब तक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की सक्रिय, समन्वित और तकनीकी रूप से सशक्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप 96 गौवंश और 38 अन्य पशुओं को सुरक्षित मुक्त कराया गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई प्रमुख कार्रवाइयों में सिवनी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में वाहनों से कुल 63 गौवंश मुक्त कराए गए। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रक और एक कंटेनर जब्त किया गया।

खंडवा जिले के थाना पंधाना पुलिस ने तीन पिकअप वाहनों को जब्त करते हुए 17 पशु बरामद किए, जिनमें 2 गौवंश और 15 पाड़े शामिल हैं। जब्त पशुओं की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।

शिवपुरी जिले के थाना बदरवास पुलिस ने एक आयशर ट्रक से अवैध रूप से ले जाई जा रही 23 भैंसों को बरामद किया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बैतूल जिले के थाना मुलताई पुलिस ने 8 गौवंश बरामद करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं खरगोन जिले में दो प्रकरणों में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के 3 पिकअप वाहन जब्त कर 18 गौवंश को मुक्त कराया गया। उज्जैन जिले की इंगोरिया पुलिस ने गौ-तस्करी और अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का वाहन जब्त किया और 5 गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया।

मध्यप्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गौवंश संरक्षण के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रदेश में गौवंश के विरुद्ध किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि गौवंश तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने या डायल-112 पर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित