मुरैना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गौवंश को बचाने के चक्कर में एक एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक दुकान में जा घुसी।

दुकान बंद होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात एक एसयूवी राजस्थान के धौलपुर की तरफ से ग्वालियर जा रही थी, तभी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बैरियर पर अचानक एक गाय बीच सड़क पर आ गई, जिससे उसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुआ एक दुकान में जा घुसा। दुकान बंद थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

वाहन में सवार कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल भेजा।हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित