कोयंबटूर, सितंबर 30 -- नोएडा के गौरव प्रताप सिंह और बंगलादेश के जमाल हुसैन, जो पिछले हफ़्ते विजेता रहे, ने तेज हवाओं के बीच तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर कोयंबटूर गोल्फ क्लब में खेले जा रहे 1 करोड़ रुपये इनामी तमिलनाडु ओपन 2025 के पहले राउंड के बाद संयुक्त बढ़त बना ली।

दिल्ली के अर्जुन प्रसाद, जो वर्तमान में 2025 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर हैं, ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

गुरुग्राम के मनु गंडास, कोलकाता के नए खिलाड़ी जॉयसूरजो डे और अहमदाबाद के अंशुल पटेल 71 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।

पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में वर्तमान में 31वें स्थान पर काबिज गौरव प्रताप सिंह ने सप्ताह की शुरुआत पहले होल पर बोगी के साथ की, लेकिन फिर कुछ बेहतरीन चिप-पट की बदौलत अगले 14 होल में पांच बर्डी लगाकर वापसी की। गौरव ने 17वें होल पर एक और बोगी गंवाई, लेकिन फिर भी दिन का अंत संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित