गुवाहाटी , दिसंबर 02 -- असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प होने और 27 नवंबर से परिसर में लॉकडाउन लगने के बाद असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस पर तत्काल ध्यान देने और विश्वविद्यालय के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने का अनुरोध किया है।
श्री गोगोई ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे तेजपुर विश्वविद्यालय में कथित प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया है।
श्री गोगोई ने लिखा, "मैं तेजपुर विश्वविद्यालय में शासन एवं प्रशासन की वर्तमान में गंभीर स्थिति की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए राज्य की आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में असम समझौते के अंतर्गत स्थापित यह विश्वविद्यालय अब गंभीर संस्थागत संकट का सामना कर रहा है।"श्री गोगोई ने कहा, "हालिया घटनाक्रम ने वर्तमान कुलपति प्रोफेसर शंभू नाथ सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक कदाचार, जवाबदेही की कमी और खराब संस्थागत प्रबंधन के कारण छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच व्यापक असंतोष उत्पन्न हुआ है।"उन्होंने कहा कि असम के सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के निधन के बाद कुलपति की कथित असंवेदनशील टिप्पणी और विश्वविद्यालय में राजकीय शोक की अवधि का पालन नहीं करने से स्थिति और खराब हो गई जिसके कारण परिसर में अशांति फैल गई ।छात्रों के आरोपों के अलावा, तेजपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने भी कई गंभीर मुद्दे उठाए हैं जिनमें प्रशासनिक लापरवाही भी शामिल है, जिसमें कुलपति प्रायः किसी अन्य को औपचारिक प्रभार सौंपे बिना परिसर से गायब रहते हैं, जिसके कारण देरी होती है और प्रशासनिक निष्क्रियता होती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित