अलवर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह गौरक्षकों एवं राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लोडिंग टैम्पू में गौवंश ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार करके तीन गाय और दो बछड़े मुक्त कराये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली की दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के पिनान कट पर गौरक्षकों ने गौकशी के लिए एक लोडिंग टैम्पू में तस्करी के लिए ले जाये जा हरे गौवंश पकड़े हैं। इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां एक तस्कर को लोडिंग टैम्पू में गौवंश के साथ पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पकड़ा गया प्रकाश कोली रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी नाहरगढ़, जयपुर का निवासी है। गौवंशों को राजगढ़ स्थित भौरंगी धाम गौशाला पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित