कोंडागांव , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी है। आरोपों के मुताबिक, चारे- पानी और सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 2500 गायों की मौत इन्हीं दो सालों में हुई है। प्रदेश रहे मोहन मरकाम के मुताबिक, राज्य की गायों को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के स्लॉटर हाउसेज को भेजा जा रहा है। तथा राज्य सरकार की मशीनरी गायों की तस्करी रोक पाने में नाकाम है।
पूर्व विधायक मोहन मरकाम ने आरोपों को विस्तार देते हुए बताया कि भारत विश्व के 65 देशों में बीफ निर्यात करता है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीफ निर्यातकों से भी चंदा लिया है।
उन्होंने राज्य सरकार से यह मांग की है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने 10,800 गौठानों को फिर से शुरू किया जाए ताकि गायों को चारे- पानी की दिक्कत ना हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित