मुम्बई , अक्टूबर 01 -- दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में शामिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आठ अक्टूबर को उद्घाटन किया जायेगा और इससे पूर्व इसकी निर्माता अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रवर्तक अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने बुधवार को इसका निरीक्षण किया।
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) अपने औपचारिक उद्घाटन से पहले अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद यह हवाई अड्डा प्रति वर्ष नौ करोड़ यात्रियों को सुगम यात्रा करवाने का क्षमता रखेगा।
श्री अडानी ने हवाई अड्डे की तकनीकी प्रगति और संचालन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान तैयारियों का जायजा लिया और इसको आकार देने वाले विभिन्न समूहों से संवाद किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे मज़दूरों, इजीनियरों, प्रोजक्ट टीम, दमकलकर्मियों और टर्मिनल के रिटेल आउटलेट में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों से मुलाकात की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित