नोएडा , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन के सहयोग से छठ महापर्व के लिए 17 कृत्रिम घाट तैयार किए जा रहे हैं। सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को प्रवासी महासंघ संस्था द्वारा छठ महापर्व की तैयारी से पहले भूमि पूजन किया गया।
नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में 160 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा 4 फीट गहरा कृत्रिम घाट तैयार किया जा रहा है। इस छठ घाट में 12 टैंकरों की मदद से तकरीबन 40 हजार लीटर गंगाजल साधारण स्वच्छ पानी का मिश्रण कर डाला जाएगा। इस कुंड में डेढ़ क्विंटल से अधिक सुगंधित फूलों की पत्तियां एवं पंखुड़ियां भी प्रवाहित की जाएगी।
शनिवार (25 अक्टूबर) से शुरू छठ महापर्व के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें कई भोजपुरी हस्तियां और कई प्रसिद्ध संगीतकार तथा कलाकार अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे।
प्रवासी महासंघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ घाट का भूमि पूजन कर छठ महापर्व की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान तकरीबन 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं व्रतियों की भीड़ एकत्रित होती है और यह घाट दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा घाट और सबसे बड़ा छठ पर्व माना जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित