सक्ति , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के ग्राम पंचायत ओडेकेरा के गौठान में लापरवाही और अव्यवस्था का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने गौधन न्याय योजना की जमीनी हकीकत को सामने ला दिया है। बीते चार दिनों में करीब 12 गायों की मौत हो चुकी है, और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गौठान में न तो चारे की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की सुविधा। भूख और प्यास से तड़पकर गायों की मौत हो रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं।

गांव वालों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो पशुपालन विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही पंचायत ने कोई ठोस कदम उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित