चंडीगढ़ , दिसंबर 04 -- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना के 25वें पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मिल क्षेत्र की धड़कन है और किसानों की मेहनत इसकी असली पूंजी है।
डॉ शर्मा ने बताया कि सरकार ने अगेती गन्ने का भाव 415 रुपये और पछेती गन्ने का भाव 408 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पिछले पेराई सत्र में प्रदेश के किसानों को कुल 1211 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिनमें गोहाना मिल के 80 करोड़ और सोनीपत मिल के 103 करोड़ रुपये शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मिलों में लागू ऑनलाइन टोकन सिस्टम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। श्रम समस्या को देखते हुए सब्सिडी पर हार्वेस्टिंग मशीनें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी तेज है। उन्होंने मिल प्रबंधन को किसान, कर्मचारी और मजदूरों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में पिछले सत्र में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति और साफ-सुथरा गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को भी विशेष सम्मान दिया गया। समारोह में बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित