नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यशवंत सावंत और अन्य से जुड़े एक भूमि घोटाले के मामले में शुक्रवार को शिवशंकर मायेकर को गिरफ्तार किया ।

मायेकर को बाद में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।

ईडी ने गोवा पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी। यह एफआईआर यशवंत सावंत और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। आरोप है कि इन्होंने अंजुना की कम्यूनिडाडे की जमीन, जो सर्वे नंबर 496/1-ए पर स्थित है, को फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने नाम पर कराया और इसके बाद इसके कुछ हिस्सों को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया, जिससे अपराध की आय (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) प्राप्त हुई।

ईडी की जांच में पता चला कि शिवशंकर मायेकर इस धोखाधड़ी के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे। उन्होंने कथित तौर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर गोवा में कई जमीनें हासिल कीं और बाद में इनमें से कुछ हिस्सों को बेच दिया। बिक्री से प्राप्त राशि उनके सहयोगियों के खातों में जमा की गई और अंततः मायेकर के खातों में स्थानांतरित कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित