पणजी, सितंबर 26 -- आयुष मंत्रालय ने एकीकृत स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गोवा में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में अपनी तरह का पहला एकीकृत तंत्रिका-पुनर्वास केंद्र 'प्रयास' शुरू किया।
केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ सहजता से मिलाकर 'प्रयास' तंत्रिका-पुनर्वास को नई परिभाषा देने और अनगिनत परिवारों में नई आशा जगाने का वादा करता है। उन्होंने बताया कि यह केंद्र न्यूरो संबंधी बीमारियों के समग्र इलाज के लिए काम करेगा और यहां बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने एआईआईए गोवा में अपनाए गए इस अभिनव दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि यह जटिल स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे अनगिनत परिवारों के लिए नई आशा लेकर आएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित