नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- भारतीय पेंशन कोश विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए ) ने अनौपचारिक श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को मज़बूत करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल के तहत गोवा के ड्राइवरों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) शुरू की है।
यहां शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पंजिम में गत दिवस आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यह योजना शुरू की गयी। इस अवसर पर गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो उपस्थित थे। ड्राइवरों के लिए यह सुविधा गोवामाइल्स और एचडीएफसी पेंशन फंड (पीओपी) के साथ मिलकर पेश की गयी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल से गोवामाइल्स प्लेटफॉर्म पर कार्यरत लगभग 5,000 ड्राइवरों को सुगठित सेवानिवृत्ति योजना (पेंशन) का सहारा मिलेगा। समारोह में पहले 50 ड्राइवरों को एनपीएस के तहत स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्याएं (पीआरएएन) वितरित की गयीं।
गोवा के परिवहन मंत्री श्री गोडिन्हो ने गोवा के ड्राइवरों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएफआरडीए और गोवा माइल्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोवा के ड्राइवर केवल सेवा प्रदाता नहीं हैं, वे हमारे राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो हर आगंतुक के लिए गोवा के आतिथ्य, संस्कृति और मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाती है और विश्वास है कि गोवा प्रगतिशील और जन-केंद्रित सुधारों में अग्रणी बना रहेगा।
इस अवसर पर पीएफआरडीए के अध्यक्ष एस. रमन ने सुरक्षित सेवानिवृत्ति के लिए जल्दी शुरुआत करने और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित