कोंडागांव , नवम्बर 06 -- त्तीसगढ में कोंडागांव नगर स्थित गोवर्धन सेवा समिति यादव समाज द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर का 25वां स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2000 में विधि-विधानपूर्वक की गई थी। तब से लेकर अब तक हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह उत्सव मनाया जाता है।

कल 5 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और विशेष पूजन आदि का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड रामायण पूजन से हुआ, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाता रहा। स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर देर रात तक विशेष हवन, पूजन आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। दिनभर श्रद्धालु जन मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे और भक्ति गीतों की मधुर ध्वनियों से परिसर गूंजता रहा।

इस अवसर पर यादव समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्री राधा कृष्ण से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित