रायपुर, अक्टूबर 22 -- छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कि गोवर्धन पूजा को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए बुधवार को कहा कि यह त्योहार गो वंश के संरक्षण और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहने की शिक्षा देता है।

श्री बघेल के रायपुर स्थित निवास पर बुधवार को गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के विधायक, कार्यकर्ता और प्रदेशभर से आए लोग शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बघेल ने परिवार के सदस्यों के साथ गायों की पूजा की और गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित