भोपाल , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में 21 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व लोक अनुष्ठान और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए।
डॉ यादव ने कहा कि इस आयोजन में गौशालाओं तथा पशुपालकों को विशेष रूप से सहभागी बनाया जाए । साथ ही गोवर्धन पर्व पर पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां दर्ज करने और नवाचार करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाए।
डॉ यादव मंत्रालय में 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' की थीम पर आगामी 1 नवंबर को 'मध्यप्रदेश स्थापना दिवस' समारोह के आयोजन से जुड़ी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह में सुप्रसिद्ध गायक श्री जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति होगी।
बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के भक्ति पदों की प्रस्तुति और 'विरासत से विकास' की थीम पर भव्य ड्रोन शो एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।
डॉ यादव ने कहा कि सभी जिलों एवं संभागीय मुख्यालयों पर भी जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित हों। 21 अक्टूबर, 2025 को गोवर्धन पर्व सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए। पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने वाले उद्यमियों को सम्मानित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।
प्रदेश के स्थापना दिवस के अंतर्गत भोपाल में दो और तीन नवंबर, 2025 को 'महान नाट्य: सम्राट विक्रमादित्य' की भव्य प्रस्तुति होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित