भरतपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले सर्राफा व्यापारी से लूट के प्रयास और गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार तीन युवकों के परिजनों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने रूपवास की बागड़ कॉलोनी निवासी चंद्रकेश उर्फ लुक्का नट, गुर्जर नट और सौरभ नट को गिरफ्तार करके इनके एक व्यापारी को लूटने के प्रयास में गोलीबारी करने के मामले में शामिल होने का दावा किया । वहीं युवकों के परिजनों ने पुलिस के इस दावे को झूठा बताया है।
सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया कि जनाक्रोश के दबाव में इन तीन गरीब युवकों को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत करके मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित