फगवाड़ा , नवंबर 26 -- पंजाब में गोराया के गुरु बाज़ार स्थित वेज पार्लर नामक एक फास्ट-फूड की दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

दुकान मालिक मनी के अनुसार, सुबह आठ बजे के बाद अचानक दुकान से धुआँ निकलने लगा। स्थानीय निवासियों ने स्थिति को भाँपते हुए तुरंत वार्ड पार्षद प्रो. रिशु को सूचित किया, जिन्होंने फिल्लौर फायर ब्रिगेड को सूचित किया ।दमकल के पहुँचने से पहले आस-पड़ोस के लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज़ी से बढ़ती गईं। बाद में दमकलकर्मियों ने आग बुझा ली लेकिन तब तक दुकान के ऊपर बनी रसोई पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। रसोई का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में रसोई में रखा एक गैस सिलेंडर और दुकान के नीचे पड़ा एक और सिलेंडर सुरक्षित बच गया। घटना के समय परिसर में तीन और सिलेंडर रखे हुए थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पार्षद प्रो. रिशु ने अग्निशमन सेवा समय पर नहीं पहुँचने की आलोचना करते हुए कहा कि गोराया के लिए एक दमकल गाड़ी आवंटित की गई है जिसका संचालन खर्च नगर परिषद वहन करती है । फिर भी वह गाड़ी फिल्लौर अग्निशमन केंद्र में खड़ी रहती है और अगर दमकल गाड़ी समय पर पहुँच जाती तो नुकसान कम से कम हो सकता था।

प्रो. रिशु ने कहा कि वह इस मुद्दे को परिषद की बैठक में उठाएँगे और माँग करेंगे कि गोराया में दमकल की गाड़ी स्थायी रूप से तैनात की जाये ताकि तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित