गोरखपुर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोलीगंज टोल प्लाजा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल प्लाजा के पास खराब सड़क और बिना संकेतक के कारण पिकअप और तेज रफ्तार एसयूवी आमने.सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पलटते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराई। दुर्घटना में एसयूवी सवार सराफा कारोबारी आदर्श व उसके मित्र भगवानपुर रोहन कन्नाजिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। टोल के पास लंबे समय से सड़क पर गड्ढे और रिफ्लेक्टर की कमी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार टोल कर्मियों और एनएचएआई को खराब सड़क और रोशनी की कमी की शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दो माह से खराब सड़के के चलते आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित