गोरखपुर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार क्षेत्र में पेंशन के विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि डुमरी टोला बखनिया में बुधवार शाम रामनरेश निषाद (45) का उसके छोटे भाई अमरजीत से विकलांग पेंशन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान अमरजीत ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से रामनरेश पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित