गोरखपुर , अक्टूबर 27 -- पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार को भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य की आराधना के लिए बहने वाली नदियों के घाटों और तालाबो पर लाखों व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित किया। श्रध्दालु कल सुबह उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करेंगे। गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला छठ महापर्व पर पहुंचे। उन्होने महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित तालाब पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर प्रदेशवासियाें के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा.अर्चना करने के बाद महायोगी गुरु गोरखनाथ घाट पर जाकर सूर्य देव को सायंकालीन अर्घ्य अर्पित किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि महापर्व लोक आस्था, तप, संयम और परिवारिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व प्रकृति, जल और पर्यावरण के प्रति हमारी कृतज्ञता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छठ मईया की कृपा से हर घर में सुख, शांति, समृद्धि और आनंद बना रहे यही मेरी कामना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित