बाराबंकी , नवंबर 6 -- गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में गुरुवार को बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार आज गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी ट्रेन जब बुढ़वल रेलवे स्टेशन से कुछ पहले स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी एक बोगी के पहिए के पास से अचानक धुआं उठने लगा। इसे देख यात्रियों ने तुरंत चालक को सूचना दी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्री सुरक्षा की दृष्टि से नीचे उतर आए।

सूचना मिलते ही रेलवे कर्मी और जीआरपी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि पहिए में ब्रेक शू चिपक जाने से धुआं उठा था। तकनीकी कर्मचारियों ने तत्काल ब्रेक शू को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित