गोरखपुर , नवम्बर 12 -- गाेरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुध्दवार को गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों को मेले के सम्बन्ध में जो भी कार्य विभागों को दिया गया है उसे समय से पूरा कराये।

जिलाधिकारी आज यहां बैठक करके कहा कि मकर संक्रान्ति का मेला यहां का सबसे बड़ा मेला होता है जिसके दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था, अलाव एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सी.सी. टी.वी से भी करायी जायें इसके साथ ही पुलिस भी जगह जगह तैनात रहे। नगर निगम के द्वारा अस्थायी शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग अस्थायी अस्पताल के साथ जगह जगह पर एम्बुलेस तैनात रखे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मकर संक्रान्ति मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जूता चप्पल रखने के लिए स्थान चिहिन्त रहे जिससे लोग अपना जूता चप्पल वही रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों द्वारा प्रयोग की जा रही विद्युत वायरिंग की जांच कर लें जिससे कोई घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज आदि भी लगाया जाये। उन्होंने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि मेले में आग से बचाव के लिये जगह जगह पर अग्निशमन यंत्र,टीम तैनात रहे साथ ही सिविल डिफेन्स के वालटियर भी तैनात रहे।

उन्होंने लो निर्माण विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिया मन्दिर के आस पास हो रहे निर्माण कार्यो में गति लाकर मेले तक मोटरलेबिल कर दिया जाये जिससे लोगों को दिक्कत न होने पाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित