नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को न्यूज़ीलैंड में वहां के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता पर चर्चा करेंगे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल की यात्रा दोनों देशों की एफटीए प्रक्रिया को तेज़ करने और ज़्यादा व्यापक और आपसी फ़ायदेमंद आर्थिक साझेदारी बनाने की साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।
भारत-न्यूज़ीलैंड एफटीए वार्ता का चौथा दौर सोमवार से ऑकलैंड में चल रहा है। यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक बातचीत को प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण कदम है।
इस यात्रा के दौरान श्री गोयल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच व्यापार, निवेश और नवाचार संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से कई उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें न्यूज़ीलैंड के प्रमुख व्यापार समुदाय के सदस्यों और वहां जा रहे भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष बातचीत शामिल है, जिससे दोनों देशों के निजी क्षेत्रों के बीच ज़्यादा सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
दोपहर में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड-भारत बिजनेस फोरम आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ सामुदायिक बातचीत कार्यक्रम होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित