नयी दिल्ली/ जिनेवा , अक्टूबर 22 -- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को जिनेवा में यूरोपीय आयोग के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मार्कोस सेफकोविच के साथ भारत यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की है।

श्री गोयल ने आज जिनेवा में हुई इस बातचीत को सार्थक बताते हुए कहा कि यह बातचीत मुक्त व्यापार समझौते की वार्ताओं में लंबित विषयों के सकारात्मक समाधानों पर केंद्रित रही।

श्री गोयल व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( अंकटाड) के 16 में अधिवेशन में भाग लेने के लिए जिनेवा गए हुए हैं। वह अगले सप्ताह यूरोपीय संघ के मुख्यालय ब्रुसेल्स जाने वाले हैं।

श्री गोयल ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों पक्ष भारत यूरोपीय संबंधों को पुनर्परिभाषित करने की जो प्रतिबद्धता रखते हैं वह बहुत उत्साहवर्धक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित