नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यहां यूरोपीय संघ (ईयू) के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मोरोस सेफकोविच के साथ मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत में प्रगति की समीक्षा की और उम्मीद जतायी कि दोनों पक्ष परस्पर हित का एफटीए करने में सफल होंगे ।
श्री गोयल ने सोसल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ' ईयू के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त्त, श्री मारॉस सेफकोविच के साथ एक अच्छी बैठक हुई हुई। हमने भारत-ईयू एफटीए (वार्ता) में हुई प्रगति पर चर्चा की और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए मुद्दों को सुलझाने के तरीके खोजे। हम दोनों के लिए फायदेमंद भारत-ईयू एफटीए की दिशा में लगातार सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।"भारत के लिए ईयू एक प्रमुख व्यापारिक भागीदार है। वर्ष 2024-25 में उसके साथ कुल 136.53 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था जिसमें भारत का निर्यात 75.85 अरब डॉलर और आयात 60.68 अरब डॉलर था। भारत के कुल निर्यात में ईयू के बाजार का हिस्सा 17 प्रतिशत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित