नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रूसेल्स की अपनी दो दिन की यात्रा में भारत-यूरोपीय संघ (ईमू) के बीच एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के चल रही की बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए( ईयू ) के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त, मारोस शेफोविच के साथ "गहन लेकिन अत्यंत उपयोगी बातचीत" की है।
उन्होंने कहा कि इस बातचीत में दोनों पक्षों के बीच लंबित मुद्दों को काफी हद तक हल करने में भी बड़ी मदद मिली है।
श्री गोयल ने मंगलवार को ब्रुसेल्स की अपनी यात्रा संपन्न होने के बाद जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में वाणिज्य मंत्री ने कहा," इस वार्ता ने हमारे लंबित मुद्दों को काफी हद तक कम कर दिया है और हमें एक ऐसा खाका तैयार करने में मदद की है जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं के लिए लाभकारी होगा।"श्री गोयल ने कहा कि इस वार्ता और चर्चा ने एक मजबूत और संतुलित समझौते की नींव रखी है, जो दोनों पक्षों के व्यवसायों को महत्वपूर्ण रूप से समर्थन देगा और पारस्परिक विकास की संभावनाओं को बढ़ाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित