नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को राजधानी में डिजिटल व्यापार के लिए खुले नेटवर्क (ओएनडीसी) और डिजीहॉट की समीक्षा के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ एक समीक्षा बैठक की।श्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी देते हुए कहा, " ओएनडीसी 2.0 की रणनीतियों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में उपभोक्ताओं और विक्रेताओं, दोनों के लिए ई-कॉमर्स को अधिक सुलभ, समावेशी और लाभकारी बनाना है।"वाणिज्य मंत्री ने कहा ," जैसे-जैसे दिवाली नज़दीक आ रही है, मैं सभी को डिजीहाट, माईस्टोर, हमारा माल जैसे एप्लिकेशन के माध्यम से ओएनडीसी नेटवर्क पर स्वदेशी उत्पादों को खोजने और खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ, जिससे कारीगरों, व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को समर्थन मिलेगा और साथ ही लोकल फॉर लोकल की पहल को भी बढ़ावा मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित