नयी दिल्ली/ बर्लिन , अक्टूबर 23 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बर्लिन में जर्मनी की आर्थिक और ऊर्जा मामलों की मंत्री कैथरीना रीख से द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की ।

दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौता वार्ताओं में प्रगति की समीक्षा भी की। जर्मनी यूरोपीय संघ के प्रमुख सदस्यों में है। श्री गोयल ने जर्मनी की कुछ प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।

श्री गोयल ने सुश्री कैथरीना के साथ मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, '' हमारी चर्चा व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत-जर्मनी संबंधों को और मज़बूत करने, हरित ऊर्जा, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों और रक्षा के क्षेत्र में संयुक्त औद्योगिक और तकनीकी साझेदारी पर केंद्रित रही। बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए जर्मनी की प्रतिबद्धता पर भी चर्चा हुई।''श्री गोयल ने कहा कि उन्होंने जर्मनी की मंत्री के साथ बातचीत में इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभावान मानव संसाधन की उपलब्धता और व्यापार सुगमता बढ़ाने के देश के प्रयास किस तरह जर्मन कंपनियों के लिए भारत में अपने निवेश में विविधता लाने और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के आकर्षक अवसर प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित