नई दिल्ली , नवंबर 19 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार से तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर इजरायल जायेंगे। इस दौरान उनके साथ 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इस यात्रा में व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने की बातचीत के साथ-साथ भारत-इजराइल मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही द्विपक्षीय वार्ता की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है।

मंत्रालय के अनुसार, श्री गोयल इजराइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इसमें व्यावसायिक दल की यात्रा का आयोजन स्टार्ट-अप इंडिया और उद्योग संगठनों सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम द्वारा किया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा है कि श्री गोयल की यह यात्रा भारत और इजराइल के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को रेखांकित करती है। यह व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार और निवेश के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

श्री गोयल वहां भारत-इजराइल व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें जिसमें दोनों पक्षों के प्रमुख व्यापारिक संघ और उद्योग प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस दौरान दोनों देशों की प्रमुख कंपनियों की सदस्यता वाले सीईओ फोरम की चौथी बैठक का भी आयोजन किया जायेगा। श्री गोयल नीर बरकत के अलावा इजराइल के कुछ और मंत्रियों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

इन बैठकों में व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, कृषि, जल, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों, जीवन विज्ञान, बुनियादी ढांचे, उन्नत विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने और स्टार्ट-अप सहित दोनों देशों के व्यवसायों के बीच बेहतर सहयोग के अवसरों की खोज पर चर्चा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित