नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इज़रायल की तीन दिनों की अपनी पहली सरकारी यात्रा के पहले दिन गुरुवार को तेल अवीब में वहां के अर्थव्यवस्था और उद्योग मामलों के मंत्री नीर बरकत और वित्त मंत्री बेजालेल योयेल स्मोत्रिख से अलग अलग भेंट की तथा व्यापार और आर्थिक सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।
श्री गोयल ने श्री बरकत के साथ अपनी बातचीत के बारे में सोशल मीडिया पर कहा, " तेल अवीव में इज़राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों की अलग अलग क्षेत्रों में मजबूती एक दूसरे के बीच के व्यवसायियों के बीच सहयोग के रास्ते बना सकती है।"वित्त मंत्री स्मोत्रिख के साथ बैठक के बारे में श्री गोयल ने एक अलग पोस्ट में कहा, '' इज़राइल के वित्त मंत्री स्मोत्रिख के साथ एक अच्छी मुलाकात हुई। हमने भारत-इज़रायल व्यापार और निवेश संबंध को आगे विस्तार देने और नये अवसरों का फ़ायदा उठाने पर चर्चा की।''इससे पूर्व यात्रा के पहले दिन शुरूआती कार्यक्रम के तौर पर श्री गोयल ने भारत और मेज़बान देश के उद्योग व व्यवसाय जगत के प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित किया।इस कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था और उद्योग मामलों के मंत्री श्री बरकत भी शामिल थे।
श्री गोयल ने इस कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मैं पहली बार तेल अवीव आकर बहुत खुश हूँ। मेरा पहला कार्यक्रम इंडिया-इज़राइल बिज़नेस समिट में 'वृद्धि का प्रवेश द्वार' विषय पर मेरे दोस्त और इज़राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मामलों के मंत्री नीर बरकत के साथ व्याख्यान था।"श्री गोयल के साथ भारतीय व्यवसायियों का एक बड़ा दल भी इजरायल की यात्रा पर है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों के व्यवसायियों की भागीदारी इस बात का संकेत है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवरों के खुलने के इंतज़ार में हैं।
श्री गोयल ने इस कार्यक्रम में भारत के औद्योगिक परिदृश्य और इज़राइल के नवाचार परिदृश्य के बीच पूरकता (सहयोग के अवसरों) के बारे में बात की और इज़राइली कंपनियों और स्टार्ट-अप इकाइयों को भारत में मिल कर उत्पादों के डिजाइन, विकास और उत्पादन करने के लिए निमंत्रित किया।
यात्रा के दौरान श्री गोयल कई इजरायली कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से भी मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित