गोपालगंज , नवंबर 02 -- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
पावर स्टार पवन सिंह ने आज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजापट्टी कोठी में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।उनके मंच पर आते ही पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा। भीड़ ने जय बिहार, जय एनडीए और जय श्रीराम के जयकारों से माहौल को जोश से भर दिया।उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों का अभिवादन किया और भोजपुरी गानों के साथ अपने भाषण की शुरुआत कर सभा में उत्साह भर दिया।
पवन सिंह ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि बिहार के विकास की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं।उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपही के हाथ में सब खेला बा, आपही लोगन केहु के जीरो से हीरो बनवनीं। अब तय कर लीं कि विकास चुनब कि विनाश। सभा के दौरान उन्होंने भोजपुरी गीत 'जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई' गाया, जिस पर पूरा मैदान झूम उठा।
पवन सिंह ने जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जनता दल यूनाईटेड (जदयू) गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कमल और तीर के निशान पर बटन दबाइए, बिहार का भविष्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मजबूत हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 'मिथिलेश भईया बोलले रहनी कि हम पवनवा के बोलाइब, तब पवनवा के बोला देहनी। अब रउवा सभे के बारी बा कि कमल छाप वाला बटन दबा के मिथिलेश भईया के विजयी बनाईं।
पवन सिंह ने अपने संबोधन में मिथलेश तिवारी को कर्मठ और जुझारू नेता बताते हुए उन्हें बैकुंठपुर के विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज हो सकेउन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि डबल इंजन की सरकार ही बिहार का सही मायने में विकास कर सकती है।
पवन सिंह ने कहा कि यह जनसैलाब स्पष्ट करता है कि जनता एक बार फिर से मिथलेश तिवारी को मौका देने का मन बना चुकी है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल झूठे वादे करते हैं, जबकि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है।
पवन सिंह ने अपने भाषण के दौरान, कई बार "जय श्री राम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए, जिससे माहौल और भी जोशीला हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित