गोपालगंज,10दिसंबर (वार्ता) बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार को उत्तरप्रदेश की सीमा से नजदीक एक ट्रक में आलू की बोरियों में भर कर लाई जा रही 5,892 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है और साथ में वाहन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुचायकोट पुलिस ने आज संध्या बलथरी चेक पोस्ट पर आलू लदे एक ट्रक से 5,892 बोतल (2,187 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया और मौके पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी की यह खेप आलू की बोरियों के बीच बारीकी से छुपाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित