देहरादून , दिसम्बर 28 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किये जाने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत की है।

हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के एआई जनरेटेड वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें पाकिस्तानी जासूस बताया गया था।

इसके बाद अब पार्टी के श्री गणेश गोदियाल के ऊपर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किए जाने की मंशा से एआई जनरेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो पर श्री गोदियाल ने कड़ी आपत्ति जताई है।

उन्होंने आज कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधक्षीक नगर, प्रमोद कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र सौंपते हुए उनके और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

श्री गोदियाल ने कहा कि 27 दिसम्बर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वसूली अभियान मोर्चा नाम से सोशल मीडिया के फेस बुक अकाउंट के माध्यम से एआई एप का दुरूपयोग करते हुए उनकी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की गलत नीयत से एक वीडियो एवं धर्म विशेष की पहचान वाली पोस्ट डाली गई है।

उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र थलीसैण व विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य रहे हैं,और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देशभर में उनकी अपनी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा है। इसी प्रकार 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व भी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी राजनैतिक एवं सामाजिक छवि को धूमिल करने की दृष्टि से उनके फर्जी हस्ताक्षर कर एक झूठा पत्र सोशल मीडिया में वायरल कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित