देहरादून , नवंबर 30 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर वन्य जीव एवं इंसान के मध्य बढ़ते संघर्ष की घटनाओं को रोकने की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर वन्यजीवों द्वारा आमजन पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिनमें कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और कुछ लोगों की मृत्यु भी इन घटनाओं में हुई है।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कई समाचारों के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ है कि सरकार ने वन्य जीवों के हमले में घायल व्यक्तियों के निशुल्क उपचार या बिलों की प्रतिपूर्ति किए जाने का भी निर्णय लिया है, परंतु अभी तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया।
श्री गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया गया है कि अगर सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है तो उसे सार्वजनिक किया जाए, जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित