गोण्डा , नवंबर 01 -- पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर जा रही एक मालगाड़ी की दो बोगियां अचानक पटरी से नीचे उतर गईं। रेल सूत्रों के अनुसार,घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. वही दो बोगी को काटकर अन्य बगियां के साथ ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेनों का आवागमन अन्य प्लेटफार्म से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है,l हालांकि हादसे के कारण कुछ समय के लिए स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुटे हुये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित