गोण्डा, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में शव की बायीं आंख गायब मिलने पर मृतक के परिजनों नें मोर्चरी के बाहर शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.अनिल कुमार नें यूनीवार्ता को बताया कि कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अंतर्गत स्थित रामपुर चरसड़ी निवासी श्रमिक कौशलेंद्र (35) की शटरिंग लगाते समय गिर जाने से गुरुवार को उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि शव को सुरक्षित माेर्चरी के रखवा दिया गया था लेकिन आज जब शव को पोस्टमार्टम के लिये बाहर निकाला गया तो परिजनों नें शव के बायीं आंख के न होने का आरोप लगाया। इस मामले में परिजनों को समझा बुझा कर शव को विच्छेदन गृह भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित