गोण्डा, दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर अनभुला मोड़ के पास रविवार तड़के हुये सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयीं जबकि दो अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने यूनीवार्ता क़ो बताया कि अपनी रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में आये लोग वापस बंगलौर जाने के लिये अयोध्या एयरपोर्ट जा रहे थे कि रास्ते में अनभुला मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में कारके परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी पीड़ितों क़ो निकलवाकर अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान नीता अग्रवाल (40) उसके पुत्र अक्षत (22) और आशु (22) की मृत्यु हो गयी जबकि नेहा गुप्ता व एक अन्य समेत दो घायलों का उपचार चल रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित