गोण्डा, अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गिरफ्तारी के नाम पर फौजी से ड़ेढ़ लाख की रिश्वत लेने के आरोप में बालपुर के चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के नकहा बसंत गांव के रहने वाले फौजी विनीत पाण्डेय के पिता राजेश पाण्डेय से गत 13 जून को रंजिशन गांव के ही कुछ आरोपियों ने हमला किया था।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कर्नलगंज कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें की विवेचना बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडेय को सौंपी गयी थी। इस मामले में बदनीयत से आरोपी दारोगा उत्कर्ष ने वादी से विपक्षियों की गिरफ्तारी के नाम पर डेढ़ लाख की रकम ऐंठ ली और कार्यवाही भी नही की, जिसको लेकर वादी ने मामले की शिकायत एसपी विनीत जायसवाल से की।

एसपी ने जांच एएसपी राधेश्याम राय को सौंपी। गुरुवार को एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुये आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित