गोण्डा, नवम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सब इंस्पेक्टरों, एक सिपाही सहित कुछ अज्ञात जवानों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने यूनीवार्ता को बताया कि चोरी के एक मामले में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को संजय कुमार सोनकर नामक 35 वर्षीय युवक को घर से गिरफ्तार किया था लेकिन तबियत ख़राब होने के कारण कस्टडी में ही आरोपी संजय की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के भाई राजू सोनकर की तहरीर पर आरपीएफ के दो दरोगाओं समेत कुछ जवानों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गयी। एएसपी ने बताया कि शव के विच्छेदन की वीडियोग्राफी करायी गयी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि शव का बिसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में शामिल आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव, सिपाही अमित कुमार यादव और कुछ अज्ञात जवानों ने मोतीगंज थाना के गांव किनकी के रहने वाले संजय सोनकर को पूछताछ के नाम पर अपने साथ ले गए। परिजनों के आरोपानुसार, दोपहर करीब साढ़े चार बजे आरपीएफ कर्मी संजय को वापस गांव लाए। इसके बाद बरूवाचक गांव में एक दुकानदार से उसकी पहचान कराई। इसके बाद संजय को एक सफेद कार में बैठाकर फिर ले जाया गया इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने संजय की जमकर पिटाई की। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित