गोण्डा , नवम्बर 5 -- पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की अभिरक्षा में एक बंदी की बुद्धवार को तबियत बिगड़ जाने के कारण मृत्यु हो गयी। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अनिरुद्ध राय ने यूनीवार्ता को बताया कि जिले के मोतीगंज थानाक्षेत्र के किनकी गांव के रहने वाले संजय कुमार सोनकर (33) को रेल संपत्ति चोरी के मामले में दबिश देकर आरपीएफ टीम थाना लेकर आ रही थी कि अचानक रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ गयी।

उन्होंने बताया कि जवानों ने तत्काल थाना लाने के बजाय बंदी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिये बंदी के परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। इस सिलसिले में विभागीय व न्यायिक जांच भी उच्चाधिकारियों द्वारा करायी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित