गोण्डा, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में डूबने से बुआ-भतीजे की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,सूबेदारपुरवा गांव निवासी रवि (10) अपनी बुआ राधिका (15) संग तालाब से कमलगट्टा तोड़ रहा था कि पैर फिसल जाने के कारण रवि पानी में चला गया जिसे बचाने के चक्कर में राधिका भी गहरे पानी में गिर गयी। शोर गुल सुनकर ग्रामीणों ने किसी प्रकार दोनों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

इस सिलसिले में मृतकों के परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये डाक्टर व स्वास्थकर्मियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर हंगामा काटा। लोगों को समझा बुझा कर शवों का पोस्टमार्टम करा कर अंत्येष्टि करायी जा रही हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित