गोड्डा , नवम्बर 24 -- झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत हुर्रासी कोल मांइस में चलने वाली हाइवा ने वाइक पर सवार 30 वर्षीय नवयुवक को रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतना जोरदार तरीके से मारा गया कि शव दस मीटर तक उछल कर गिरा। मृतक ललमटिया थाना क्षेत्र के ढहुआ गाँव का बताया जा रहा है। यह बगल के ही गांव नीमा कला में ससुराल में रहता था। मृतक मोहनपुर चौक से ससुराल नीमा जा रहा था। हाइवा कोयला हुर्रासी मांइस से लोड कर राजमहल कोल परियोजना ललमटिया के कोल डंप करने ले जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आज बताया है कि हाइवा गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, वह सामने जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीण द्वारा राजमहल कोल परियोजना के प्रधान कार्यालय एरिया आफिस में ताला जड दिया है। जिससे सैकड़ों की संख्या में अधिकारी बंद हो गये हैं। मुख्य मार्ग और कार्यालय पूर्ण रूप से बंद हो गया। महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल समझाने की कोशिश की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित