नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी में बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग और सोनू खरखड़ी गैंग के दो कुख्यात और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन अपराधियों की पहचान ऋतिक उर्फ बॉम्ब (22) और चंदन (19) के रूप में हुई है, जो दोनों कापसहेड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अर्ध स्वचालित पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ऋतिक कापसहेड़ा थाने का घोषित बदमाश है और छह जघन्य मामलों में शामिल रहा है, जबकि चंदन के खिलाफ भी दो गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त, बाहरी उत्तरी जिला हरेश्वर स्वामी ने बुधवार को बताया कि आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए अपराधों को रोकने के लिए गश्त और पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई है। इसी के तहत, पीएस समयपुर बादली की एक टीम ने दो अक्टूबर को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में गश्त के दौरान एक कार को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस को देखकर कार के चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे रोक लिया। कार में सवार लोगों में से ऋतिक और चंदन को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे।
पूछताछ के दौरान आरोपी ऋतिक ने खुलासा किया कि वह पहले राजेश भारती की 'क्रांति गैंग' और बाद में गोगी गैंग और सोनू खरखड़ी के लिए काम करता था। उसने यह भी बताया कि वह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टोकरेंसी सिंडिकेट के लिए एक मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था।
वह पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबरों के जरिए विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में था और उन्हें भारतीय यूपीआई आईडी मुहैया कराता था। ये हैंडलर्स भारत में फर्जी लोन ऐप्स के शिकार लोगों से वसूली गई रकम को इन यूपीआई आईडी में जमा कराते थे। इसके बाद, ऋतिक अपना कमीशन काटकर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी (यूएसडीटी) भेजता था। इस तरह वह अंतरराष्ट्रीय साइबर-अपराधियों के लिए पैसे की हेराफेरी में मदद कर रहा था।
पुलिस ने ऋतिक के मोबाइल फोन से कई पाकिस्तानी नंबर और लेनदेन के सबूत बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है और उनके फरार साथियों की तलाश जारी है। इस गिरफ्तारी से न केवल अवैध हथियारों के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि एक जटिल अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टोकरेंसी-आधारित वित्तीय धोखाधड़ी का भी खुलासा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित