सागर , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजकिशोर दुबे निवासी बजरंग नगर जिला छतरपुर, वर्तमान में लेखापाल के पद पर शासकीय गोकुल ग्राम पशु प्रजनन प्रक्षेत्र ग्राम रतौना में पदस्थ हैं। उन्होंने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्यूटी के दौरान कपिल पराशर और उसके दो साथी बिना किसी अनुमति के शासकीय परिसर में ट्रैक्टर से मिट्टी खोद रहे थे।

जब फरियादी ने इस कृत्य से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित